Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (हि.स.)। माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिवमंदिर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े दो बदमाश ज्वेलरी दुकान से लाखों की ज्वेलरी ले उड़े। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि शिवमंदिर लक्ष्मी नारायण मार्केट स्थित ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर आए दो युवक दस लाख रूपये की सोने के गहने लेकर फरार हो गए। बदमाश की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान के मालिक हरदीप सरकार ने बताया कि दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए और सोने के गहने दिखाने को कहा। ग्राहक समझकर उन्होंने दोनों को सोने के गहने दिखाने लगे। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाश सोने से भरा एक पैकेट लेकर फरार हो गए।
दोनों बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की गई लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि बैग में दस सोने की चेन था। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब दस लाख रूपये है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिए माटीगाड़ा थाने की पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार