Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के सराज में आपदा में लाेग ही नहीं किसानों के पशु भी बाढ़ में बह गए हैं। अब तक आपदा प्रभावितों की मदद घर, गोशाला और जनहानि को लेकर की जा रही है। लेकिन सेवानिवृत्त पशु चिकित्सा अधिकारियों ने विशेष रूप से उन किसानों की मदद करने का बीड़ा उठाया है, जिन्होंने इस त्रासदी में अपना पशुधन खो दिया है। जिसके चलते सेवानिवृत पशु चिकित्सा अधिकारियों की ओर से दो लाख इकावन हज़ार का चेक नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिया गया।
सेवानिवृत पशु चिकितसा अधिकारियों ने उनसे विशेष रूप से यह निवेदन किया है कि यह पैसा उन्हीं किसानों में वितरित किया जाए, जिन्होंने अपना पशुधन इस आपदा में खोया है। जिससे वे दोबारा अपने लिए पशुधन की खरीद कर सके। इस अवसर पर जयराम ठाकुर के साथ स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी तथा अजय राणा भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर यूएसए से रणजीत सिंह वर्मा, डॉक्टर गंभीर इंद्र सिंह ऑस्ट्रेलिया, एसएस परमार सेवानिवृत्त डीएफओ पठानकोट, सुरेंद्र कालिया नूरपुर, डॉक्टर गुरनाम सिंह पंचकुला, डाक्टर बीकेपी शाह नेपाल, डॉक्टर एमएल शर्मा कुल्लू, डॉक्टर एस एल कपूर चंडीगढ़, डॉक्टर एसके पूरी, डॉक्टर कुलभूषण और डॉक्टर बलदेव सिंह ने अपना विशेष योगदान दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा