कोरबा की कृषि सभापति रीना सिदार ने अडानी पावर प्रमुख से की मुलाकात, गांव विकास के लिए सहयोग की मांग
कोरबा, 25 अगस्त (हि. स.)।कोरबा की कृषि सभापति एवं जनपद सदस्य श्रीमती रीना सिदार ने आज अडानी पावर लिमिटेड के प्रमुख श्री प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्राम सरगबुंदिया तथा वहां स्थित शासकीय विद्यालय के समग्र विकास के लिए सीएसआर (क
रीना सिदार


कोरबा, 25 अगस्त (हि. स.)।कोरबा की कृषि सभापति एवं जनपद सदस्य श्रीमती रीना सिदार ने आज अडानी पावर लिमिटेड के प्रमुख श्री प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्राम सरगबुंदिया तथा वहां स्थित शासकीय विद्यालय के समग्र विकास के लिए सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद से सहयोग की मांग की।

श्रीमती सिदार ने एक औपचारिक पत्र भी सौंपा, जिसमें ग्राम में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता एवं विद्यालय के अधोसंरचनात्मक विकास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने चर्चा के दौरान ग्रामवासियों की समस्याओं तथा विद्यार्थियों को हो रही कठिनाइयों को प्रमुखता से रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाने का आग्रह किया।

अडानी पावर लिमिटेड के प्रमुख श्री प्रसाद ने श्रीमती सिदार द्वारा उठाए गए मुद्दों की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समूह ग्राम विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी