अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपित छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क
लखनऊ, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस
छांगुर बाबा की फोटो


लखनऊ, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की 13.02 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

ईडी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि ईडी कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। जो कि छांगुर और अन्य से संबंधित धन शोधन के मामले में गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित साजिश के लिए हैं।

उल्लेखनीय है​ कि धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही टीमों के हाथ कई अहम सुराग लगे थे, जिसमें यह पता चला था कि हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर को विदेशों से फंडिंग होती है। उसके और उसके करीबियों के 40 खातों में करोड़ों रुपये विदेशों से आने की साक्ष्य भी मिले थे। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक