(अपडेट) प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो, लोगों की उमड़ी भारी भीड़
प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में 5477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास गांधीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी यहां नरो
अमदाबाद रोड शो


प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में 5477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

गांधीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी यहां नरोडा से निकोल इलाके में रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में मौजूद लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान राज्य के लिए 5477 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के

मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं और पुरुष सड़क मार्ग के दोनों ओर तिरंगे और पोस्टर लेकर उनका स्वागत कर रहे हैं। अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर उनका उत्साह देखते ही बनता है। पूरे मार्ग में मोदी मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। नरोडा से निकोल तक करीब ढ़ाई किलोमीटर

तक लंबे रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी गाड़ी के गेट पर खड़े होकर सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को सांस्कृतिक प्रस्तुति दिखाने के लिए नरोडा से निकोल तक रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। निकोल क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए पूरे निकोल क्षेत्र को लाइटिंग से सजाया गया है। प्रधानमंत्री खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व समेत विभिन्न विभागों की 5477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद खोडलधाम मैदान में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मद्देनजर पूरे निकोल क्षेत्र में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

प्रधानमंत्री आज उत्तर गुजरात में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग की 1122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (यूजीवीसीएल) और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीईटीसीओ-गेटको) के अंतर्गत अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर जिलों में पांच मुख्य विद्युत वितरण परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा वे 96 करोड़ रुपये के खर्च से आकार लेने वाले राजस्व विभाग के दो अत्यधुनिक भवनों का शिलान्यास करेंगे।

अहमदाबाद : विद्युत वितरण के लिए 608 करोड़ रुपये के खर्च से भूमिगत सिस्टम तैयारप्रधानमंत्री उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (यूजीवीसीएल) की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उसे भारत सरकार रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) और नॉर्मल डेवलपमेंट (एनडी) स्कीम के हिस्से के रूप में क्रियान्वित किया गया है। अहमदाबाद में 608 करोड़ रुपये की लागत से ओवरहेड बिजली के समग्र ढांचे को भूमिगत किया गया है, जिससे 2,00,593 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। भूमिगत सिस्टम से सुरक्षा और विश्वसनीयता तो बढ़ेगी ही। साथ ही लो-वोल्टेज से संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों में भी कमी आएगी और ट्रांसफार्मर पर भार भी कम होगा।

मेहसाणा : भूमिगत विद्युत वितरण नेटवर्क से 1.36 लाख उपभोक्ता होंगे लाभान्वितमेहसाणा में 221 करोड़ रुपये के खर्च से ओवरहेड बिजली के ढांचे को भूमिगत किया गया है। इस परियोजना का लोकार्पण सेवा की गुणवत्ता, सार्वजनिक सुरक्षा और प्रतिकूल मौसम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इस परियोजना से 1,36,072 उपभोक्ताओं को लाभ होगा। गांधीनगर शहर में 178 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत वितरण के भूमिगत सिस्टम की परियोजना तैयार हुई है, जिसका लाभ 86,014 उपभोक्ताओं को होगा। इस परियोजना का उद्देश्य 2024-25 तक विद्युत की हानि को 12 से 15 फीसदी के राष्ट्रीय बेंचमार्क तक कम करना, आपूर्ति खर्च और राजस्व के बीच के अंतर को दूर करना और वित्तीय रूप से टिकाऊ और कुशल विद्युत वितरण प्रणाली बनाना है।

उत्तर गुजरात में विभिन्न परियोजनाओं से कुल 4,25,000 उपभोक्ता होंगे लाभान्वितअहमदाबाद में दो हाई-कैपेसिटी वाले सबस्टेशन शहर में विद्युत आपूर्ति को मजबूती देंगे। 75 करोड़ रुपये के खर्च से बना 66 केवी गोता सबस्टेशन (60 एमवीए, 3 x 20 एमवीए ट्रांसफार्मर) 1634 उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा, जबकि 39 करोड़ रुपये के खर्च से बना 66 केवी चांदखेड़ा- II सबस्टेशन (60 एमवीए, 3 x 20 एमवीए ट्रांसफार्मर) 1149 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करेगा। इसके अलावा, नए कनेक्शन प्रदान करने और शहरी विद्युत आपूर्ति को और अधिक स्थिर बनाने में भी मदद मिलेगी। उत्तर गुजरात में इन परियोजनाओं से कुल मिलाकर 4,25,000 उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

96 करोड़ रुपये के खर्च से बनने वाले राजस्व विभाग के दो अत्यधुनिक भवनों का शिलान्यासप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 96 करोड़ रुपये के खर्च से आकार लेने वाले राजस्व विभाग के दो अत्यधुनिक भवनों का शिलान्यास भी करेंगे। गांधीनगर में 62 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से छह मंजिला राज्य स्तरीय लैंड डेटा स्टोरेज सेंटर बनेगा। जहां कॉम्पेक्टर्स, संग्रहालय और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह सेंटर भूमि और राजस्व से संबंधित महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स को संग्रहित करने का एक सुरक्षित राज्य-स्तरीय केंद्र होगा। यहां राजस्व विभाग की प्रतिलिपियां विश्वसनीय बैकअप के रूप में रखी जाएंगी और राजस्व एवं सर्वेक्षण विभागों की संवेदनशील जानकारियों को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री अहमदाबाद (पश्चिम) में 34 करोड़ रुपये की लागत से आकार लेने वाले स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन भवन का शिलान्यास भी करेंगे। यह भवन राजस्व से जुड़ी सभी सेवाओं को केंद्रीकृत करेगा, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान से स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग तक पहुंच प्राप्त होगी। इस बहुमंजिला भवन में एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (अहमदाबाद जोन), असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (अहमदाबाद जिला) और उप कलेक्टर, स्टाम्प-1 और स्टाम्प-2 तथा जिले के सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों के रजिस्ट्रेशन से संबद्ध रिकॉर्ड सुरक्षित रखने की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस भवन को बनने में 17 महीने का समय लगेगा। गुजरात में ऊर्जा एवं राजस्व विभाग की ये मुख्य परियोजनाएं विद्युत वितरण और राजस्व सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगी।

प्रधानमंत्री दूसरे दिन मंगलवार अहमदाबाद जिले के हांसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। यहां वे कंपनी की नई ईवी यूनिट की शुरुआत करेंगे। इसी दिन इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहले बैच का प्रोडक्शन भी शुभारंभ होगा। कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की पहली कार होगी। इस कार्यक्रम के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad