Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 25 अगस्त (हि. स.)। लंबे इंतजार के बाद पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा विज्ञान, मानविकी और समाज विज्ञान के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
बोर्ड के अनुसार, इस बार कुल 5262 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 92 परीक्षार्थी पश्चिम बंगाल से बाहर के थे। सफल छात्रों में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद से परीक्षा देने वालों की सफलता दर 98.76 प्रतिशत रही, जबकि अन्य शिक्षा बोर्ड से आने वाले छात्रों में यह दर 99.66 प्रतिशत दर्ज की गई।
इस वर्ष परिणाम जुलाई के अंत में घोषित होना था, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण से जुड़े कानूनी विवाद के कारण इसमें विलंब हुआ। परिणाम में देरी से छात्रों में नाराज़गी बढ़ी और इसी कारण छात्र महासंघ (एस एफ आई) की प्रेसिडेंसी इकाई ने इस माह की शुरुआत में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी का जाति प्रमाणपत्र परिणाम के साथ अपलोड किया गया है। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस विलंब का असर न केवल कक्षाओं के आयोजन, बल्कि आगामी सेमेस्टर परीक्षा और पाठ्यक्रम पूरा करने पर भी पड़ेगा, विशेषकर जब महापर्व दुर्गा पूजा की छुट्टियां करीब हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर