Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर की कमिश्नरेट सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम ने साेमवार काे शहरवासियों को उनके गुम व चोरी हुए लगभग 22 लाख रुपये की कीमत के 101 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया है। गुम माेबाइल पाकर उम्मीद छोड़कर बैठे पीड़ितों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल जोन के आस-पास के थाना क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए मोबाइल जिनकी उनके स्वामियों ने वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। ऐसे मोबाइलों को कॉल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक तकनीकी संसाधनों के माध्यम से टीम ने इन मोबाइल फोनों का पता लगाते हुए बरामद कर लिया है। साेमवार काे उन माेबाइलाें काे उनके असली हकदारों को सेंट्रल कार्यालय में बुलाकर वापस किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि खोए हुए मोबाइल लौटाने से न केवल नागरिकों को आर्थिक मदद मिली, बल्कि उनके निजी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सकारात्मकता को भी बढ़ावा मिला है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप