धमतरी : प्लेसमेंट कैंप: 410 पदों के लिए मिले 20 आवेदन
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार कार्यालय में लगाया गया प्लेसमेंट कैंप
जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार के पहुंचे बेरोजगार युवा।


धमतरी, 25 अगस्त (हि.स.)। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार कार्यालय में 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। यहां निजी सेक्टर की कंपनी के 410 रिक्त पदों के लिए आयोजित शिविर में केवल 20 बेरोजगार ही आवेदन जमा करने पहुंचे।

जिला प्रशासन के कंपोजिट बिल्डिंग में सोमवार को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी में निजी कंपनी अपने विभिन्न सेक्टरों के रिक्त 410 पदों के लिए सुबह से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बेरोजगारों से आवेदन लेने के लिए अपना स्टाल लगाकर बैठे हुए थे, लेकिन इनके पास नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए गिनती के बेरोजगार युवक-युवतियां ही पहुंचे। जबकि स्टाल में आवेदन आने के लिए कर्मचारियों को इंतजार था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। निर्धारित समय तक स्टाल में सिर्फ 20 बेरोजगार युवक- युवतियों ने ही आवेदन किया। इनके आवेदनों के स्क्रूटनी के पश्चात इंटरव्यू हुआ, जिसमें 12 युवक-युवतियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया है, जबकि शेष आवेदनों पर जांच जारी है। जानकारी के अनुसार निजी क्षेत्र के अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड लालपुर रायपुर ने प्लेसमेंट कैंप लगाया और नौकरी के इच्छुक बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया। इसमें सिक्योरिटी गार्ड के 250, सुपरवाइजर के 20, मार्केटिंग के 20, एजेंट के 100 और असिस्टेंट सुपरवाइजर 20 सहित कुल 410 पदों के साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 20 बेरोजगारों ने पंजीयन फार्म भर कर साक्षात्कार में शामिल हुए। जिसमें कुल 12 लोगों का प्रारंभिक चयन किया गया है। मालूम हो कि इस वृहद प्लेसमेंट कैंप में 410 पदों के लिए नौकरी में आवेदन जमा करने सिर्फ 20 लोग पहुंचे। धमतरी जिले में करीब 72 हजार से अधिक बेरोजगारों का पंजीयन है, जिन्हें रोजगार की जरूरत है। इनमें से अधिकांश बेरोजगारों को निजी सेक्टरों में नौकरी करने दिलचस्पी नहीं है इसलिए प्लेसमेंट कैंप में नौकरी के लिए आवेदन नहीं करने पहुंचते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा