Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 25 अगस्त (हि.स.)। पानीपत के इसराना में अखिल भारतीय किसान सभा की कार्यकारिणी का गठन चौधरी छोटू राम किसान भवन में किया गया। नई कार्यकारिणी में सत्यनारायण ग्वालड़ा को प्रधान, सीताराम को सचिव और राजवीर मलिक को कोषाध्यक्ष चुना गया। मेहर सिंह उप प्रधान, रामे राम सह सचिव, सुरेश कुमार प्रैस सचिव और कर्मवीर को सलाहकार नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेंद्र मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महंगाई के कारण किसान और मजदूर कर्ज में डूब रहे हैं। फसल की लागत बढ़ रही है, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों की समस्याएं बढ़ी हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियां देसी बीजों को समाप्त कर महंगे बीज और दवाइयां बेच रही हैं।
बाजार में नकली खाद-दवाइयों की भरमार है। पेट्रोल, डीजल और बिजली की कीमतों ने किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। किसान सभा ने सरकार से कई मांगें रखी हैं। इनमें फसल खरीद गारंटी कानून, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, खाद-बीज पर अधिक सब्सिडी, पोर्टल की समाप्ति और 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन शामिल हैं। जिला प्रधान सुरेंद्र मलिक ने चेतावनी दी कि मांगें न मानने पर आंदोलन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा