Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमचम्पारण(बगहा),25अगस्त(हि.स.)।वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर रेंज अंतर्गत भेड़िहारी वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम 24 जमुनी घाट के समीप से रविवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन कर्मियों ने पांच बंडल बेंत के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया। वन कर्मियों की धमक पाकर अंधेरे का लाभ लेकर चार तस्कर स्थल से फरार हो गए।
साेमवार काे इसकी जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त में निकले वनरक्षी रंजन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि कुछ वन तस्कर अवैध रूप से बेंत का पातन कर तस्करी करने के फिराक में हैं।सूचना को गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थल पर जब वन कर्मियों की टीम पहुंची तो वन तस्करों के द्वारा बेंत का पातन किया जा रहा था,तभी वन कर्मियों को देखकर तस्कर मौके से भागने लगे। वन कर्मियों ने उनका पीछा किया।इस दौरान एक वन तस्कर पकड़ा गया।
तस्कर की पहचान राजेंद्र राम पिता स्वर्गीय छठू राम ग्राम रोहुआ टोला भेड़िहारी निवासी के रूप में हुई है। पकड़े गए वन अपराधी की निशानदेही पर फरार वन अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है,जिनकी पकड़ने की कार्रवाई जारी है।वन प्राणी अधिनियम के तहत पकड़ाए तस्कर पर प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी