Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम मंडी की टीम ने निगम के नेला वार्ड में निर्माणधीन जंक्शन और अपपर भ्यूली टनल का जायजा लिया। नबर निगम की साधारण बैठक में तीन मुख्य एजेंडों पर चर्चा के दौरान नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन द्वारा नेला में बन रहे जंक्शन एवं एनएचआई द्वारा कटिंग के बाद हुए भू-संरक्षण कार्यों के मलबे को उठाने, जलस्त्रोत के स्थानांतरण एवं नालियों की स्थिति सुधारने के विषय में अपनी चिंताएं व्यक्त की थी। इसके साथ ही साथ ही उन्होंने नेला के लोगों को कुल्लू-मनाली एवं अप्पर भ्यूली से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
वहीं वार्ड नंबर तीन के पार्षद सोमेश उपाध्याय ने अप्पर भ्यूली क्षेत्र में पठानकोट-मनाली मार्ग के सुचारु संचालन और बेहतर कनेक्शन स्थापित करने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को सुविधा उपलब्ध कराने के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आईआईटी क्षेत्र को भी इस कनेक्टिविटी में शामिल करने की मांग रखी।
वहीं पर वार्ड नंबर एक की पार्षद अलकनंदा हांडा ने छिपणू, बिजणी एवं हमग्राम क्षेत्रों को फोरलेन मार्ग से जोड़ने और वहां के स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इन सभी मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही के लिए महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड नंबर चार के पार्षद राजेंद्र मोहन, वार्ड नंबर तीन के पार्षद सोमेश उपाध्याय, नगर आयुक्त रोहित राठौर, सहायक अभियंता नरेश तथा एन.एच.ए.आई. के वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के लिए मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान वार्ड चार में बन रहे जंक्शन और अप्पर भ्यूली में निर्माणाधीन टनल का जायजा लिया गया। एन.एच.ए.आई. अधिकारियों से आग्रह किया गया कि कटिंग के बाद जो मलबा जमा हुआ है, उसे तुरंत हटाया जाए तथा पहाड़ की तरफ सुरक्षा दीवार भी लगाई जाए। अधिकारियों ने शीघ्र मलबा हटाने व सुरक्षा दीवार लगाने का आश्वासन दिया। वार्ड चार में स्थित बावड़ी, जो स्थानीय लोगों का प्रमुख जलस्त्रोत है उसका निरीक्षण किया गया ।
इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय जनता एवं सदन के आग्रह पर स्रोत को आगे की तरफ स्थापित करने बारे पत्र दिया जाए ताकि लोगों को जल सुविधा प्राप्त करने बारे कोई समस्या न हो। अप्पर भ्यूली में निर्माणाधीन टनल के निरिक्षण के दौरन एन.एच.ए.आई. स्कोर की ओर से आने वाले वाहनों का आवागमन नेला जक्शन और पठानकोट की ओर सुनिश्चित करना व इसी प्रकार पुरानी मंडी-भ्यूली की ओर से आने वाले वाहनों का आवागमन भी नेला जक्शन और पठानकोट की आरे सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया।
इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय जनता एवं सदन द्वारा पत्र दिया जाए ताकि उचित प्रक्रिया अपनाई जा सके। इसी के साथ, भीमाकाली माता मंदिर पुरानी मंडी से खलियार तक के मार्ग में पडे़ गड्ढे, नालियों एवं नालों की मरम्मत हेतु भी एन.एच.ए.आई अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शीघ्र मुरम्मत का भरोसा दिया।
महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मंडी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर समन्वय और कनेक्टिविटी
स्थापित हो, जिससे सभी नागरिकों को आधुनिक एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था का लाभ मिल सके। फोरलेन सड़क एवं सब-वे निर्माण से न केवल ट्रैफिक की भीड़ कम होगी, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा। नगर निगम प्रशासन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और जनता की भलाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा