Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में मिर्चाईबारी स्थित जिला अतिथि गृह में आगामी विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रदेश महामंत्री का अभिनंदन और स्वागत किया। राधा मोहन शर्मा ने प्रथम चरण के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल होने को लेकर विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का सम्मेलन 28 अगस्त को बरारी विधानसभा और 30 अगस्त को कोड़ा विधानसभा में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन में एनडीए के सभी दल के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल होकर विधानसभा 2025 का जीत का आगाज करेंगे। राधा मोहन शर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश के कई नेता और एनडीए के प्रदेश के नेता शामिल होंगे, जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह, जनक राम, महेश्वर हजारी, हरि सहनी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता और हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शंकर माझी आदि शामिल हैं।
बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंदा अधिकारी, सौरभ कुमार, मालाकार आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह