मंत्री ने अंबेदकर कल्याण छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
पूर्वी चंपारण,25 अगस्त (हि.स.)।बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम सोमवार को मोतिहारी पहुंचे,जहां उन्हाेंने मोतिहारी शहर के चाँदमारी स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या 1 और 2 का औचक निरीक्षण किया।
बैठक करते बिहार सरकार के मंत्री


पूर्वी चंपारण,25 अगस्त (हि.स.)।बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम सोमवार को मोतिहारी पहुंचे,जहां उन्हाेंने मोतिहारी शहर के चाँदमारी स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या 1 और 2 का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान निर्माणाधीन 100 बेड के छात्रावास का भी जायजा लिया।साथ ही छात्रावास के पुस्तकालय, डिजिटल अध्ययन केंद्र, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था की भी जांच की और छात्रों से उनके पठन-पाठन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात मंत्री जनक राम ने सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास योजना के तहत 100 आसन के बालिका छात्रावास के लिए चिह्रित भूमि का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होने परिसदन में एक समीक्षा बैठक करते हुए जिले के सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाने के थाना प्रभारी को कई आवश्यक निर्देेश दिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार