मंजूषा पेंटिंग से सजी दीवारें, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
भागलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के सरकारी कार्यालय की दीवारें अब कला और संस्कृति का अनूठा संगम पेश कर रही हैं। इन दीवारों को पारंपरिक मंजूषा पेंटिंग से सजाया जा रहा है। पेंटिंग में दिखाया गया है कि किस तरह आज के दौर में बड़े-बड़े वृक्ष अंधाधुंध काटे
मंजूषा पेंटिंग बनाते कलाकार


भागलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के सरकारी कार्यालय की दीवारें अब कला और संस्कृति का अनूठा संगम पेश कर रही हैं। इन दीवारों को पारंपरिक मंजूषा पेंटिंग से सजाया जा रहा है। पेंटिंग में दिखाया गया है कि किस तरह आज के दौर में बड़े-बड़े वृक्ष अंधाधुंध काटे जा रहे हैं और इसका सीधा नुकसान पर्यावरण और जीव-जंतुओं को हो रहा है।

कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। साथ ही इसमें भागलपुर की पहचान गंगेय डॉल्फिन को भी उकेरा गया है। क्योंकि यह क्षेत्र डॉल्फिन अभ्यारण के लिए जाना जाता है।

पेंटिंग बनाने में तीन तरह के खास रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दीवारों पर उकेरे गए ये चित्र न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं बल्कि अपनी खूबसूरती से लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर