मंडी में भारी बारिश के रेड अलर्ट, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त नदी-नाले उफान पर
मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला में लगातार हो रही बारिश ने फिर से खौफ पैदा कर दिया है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जबकि किरतपुर मनाली समेत कई सड़कें हुई बंद है। वहीं जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिसके चलते मंडी जिला प्रशासन ने बरसात
मंडी कुल्लू मार्ग पर वाहनों का लगा जाम, सड़क साफ करने में जुटी मशीनरी ।


मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला में लगातार हो रही बारिश ने फिर से खौफ पैदा कर दिया है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जबकि किरतपुर मनाली समेत कई सड़कें हुई बंद है। वहीं जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिसके चलते मंडी जिला प्रशासन ने बरसात के मौसम में भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील भी की है।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 25 अगस्त को दोपहर बाद से 26 अगस्त को प्रातःकाल तक जिला के कई स्थानों पर भारी बारिश एवं आसमानी बिजली इत्यादि के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने इस चेतावनी के मद्देनजर सभी नागरिकों एवं पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे ऊपरी, पहाड़ी भागों वाले स्थानों, नदी-नालों के समीप तथा भूस्खलन की संभावना वाले स्थानों की ओर जाने से परहेज करें।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और यात्रा पर निकलने से पहले मौसम एवं सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। स्वयं भी सतर्क रहें और अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जिला मंडी में स्थित विभिन्न जलाशयों के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से जल स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में विभिन्न अंतराल में इन जलाशयों से पानी छोड़ा जाता है। इस बारे में बांध प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक चेतावनी विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वे नदी-नालों के समीप जाने से बचें। जिला व स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी परामर्श एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए मंडी जिला प्रशासन की ओर से जारी आपातकालीन दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 पर या टॉल फ्री हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 1077 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रेड अलर्ट के दृष्टिगत सभी उपमंडल स्तरीय प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से निरंतर संपर्क में है और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी एहतियाती व आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इधर, सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते ब्यास नदी व सुकेती खड्ड समेत सभी नदी नाले उफान पर हैं, इनका जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले ही लगातार बारिश से जमीन में ताकत खत्म हो गई । जिले में कई घरों व गोशालाओं के असुरक्षित जाने की खबर है। सराज विधानसभा क्षेत्र की तांदी पंचायत के गांव लाछ व गाता में जमीन धंसने से एक दर्जन घर खतरे की चपेट में आ गए हैं और यहां से परिवार अपनी जरूरी सामान समेट कर पलायन कर गए हैं।

इधर, किरतपुर मनाली मार्ग बड़ी मशक्कत के बाद दिन को खुला था मगर फिर से ल्हासे आ जाने से बंद हो गया। जोगणी मोड़ पर पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से भी इस मार्ग को खतरा पैदा हो गया है। मंडी करसोग मार्ग पर भी बड़ी बड़ी चट्टानें आ जाने से मार्ग बंद रहा। पूरे जिले में भयंकर बारिश हुई है तथा समूचा जनजीवन ठप होकर रह गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा