Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। जिला दंडाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणअपूर्व देवगन ने 26 अगस्त को मंडी जिला में शैक्षणिक संस्थान बंद करने सबंधी आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार जिला मंडी में मानसून के इस मौसम के दौरान लगातार बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप मिट्टी की संतृप्ति, भूस्खलन की लगातार घटनाएं, निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आना और सड़कों की स्थिति में काफी गिरावट आई है। इनमें यह भी कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने जिला मंडी के लिए 25 और 26 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की संभावना है, जिससे सामान्य जीवन बाधित होने और आपदा से संबंधित घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित उप-मंडल अधिकारियों (ना.) से मांगी गई सिफारिशों के अनुसार, कल रात से लगातार बारिश के कारण मौसम खराब हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप भूस्खलन, नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ गया है और सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा को संभावित खतरा पैदा हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा