Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 25 अगस्त (हि. स.)। मानव सेवा मिशन ने देवपहरी रोड पर निवासरत ग्राम भूडू माटी, छातीबहार और सरई टिकरा के सभी पहाड़ी कोरवा महिलाओं को आज सोमवार को तीज पर्व के अवसर पर साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया। साथ ही बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षण सामग्री के रूप में दस प्रकार के अलग अलग चार्ट, कॉपी एवं पेंसिल सेट प्रदान किए।
तीज पर्व पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं नई साड़ियां धारण कर वर्त रखती हैं। हालांकि पहाड़ी कोरवा महिलाएं इस पर्व को नही मनाती लेकिन मिशन के सदस्यों ने इस पर्व पर अपनी खुशी को दोगुनी करने के लिए कोरवा जनजाति की महिलाओं को नई साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया।
समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने अपने सेवा कार्यों से कोरबा जिला ही नही वरन पूरे छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। कोरोना काल में जरूरतमंद ग्रामीणों को सुखा राशन वितरण करने के लिए बनाई गई इस संस्था ने कोरोना के बाद भी लगातार कोरबा जिले के जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी हर संभव सेवा की है। इस संस्था के सभी युवा बालको में कार्यरत हैं और संयत्र में प्राप्त अपनी जवाबदारियों को पूरा करने के पश्चात सेवा कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। मानव सेवा मिशन परिवार में बालको में कार्य करने वाले लोगों के अलावा कोरबा और अन्य जिलों से सेवा भावी लोग जुड़कर लगातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा,अमर पटेल,राजेश धीवर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी