Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुर्शिदाबाद , 25 अगस्त (हि.स.)। राज्य में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने मुर्शिदाबाद जिले के उमरपुर बस स्टैंड के पास एनएच-12 (बहरमपुर फ्लैंक रोड) पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली।
पुलिस के तलाशी के दौरान वाहन से कुल 204 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। मौके पर मौजूद तीन तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इस प्रकार हुई है - बीरभूम जिला अंतर्गत नलहाटी का निवासी नूर इस्लाम शेख (45), मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत जलंगी का निवासी मोहम्मद शेख (33) और दार्जिलिंग जिला अंतर्गत माटिगाड़ा का प्रकाश दास (42)।
प्राथमिक जांच में गिरफ्तार आरोपितों ने खुलासा किया है कि बरामद गांजे की खेप कूचबिहार से लाई गई थी। उमरपुर में इन तीनों की मुलाकात हुई थी और यहां से इसे आगे विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की योजना बनी थी। नूर इस्लाम और महम्मद शेख पहले से प्रकाश दास के संपर्क में थे और तस्करी की इस डील को आगे बढ़ाने के लिए उमरपुर पहुंचे थे।
इस घटना के सिलसिले में रघुनाथगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 20(b)(ii)(C), 25, 28 और 29 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में एसटीएफ ने राज्य के अलग-अलग इलाकों से लगातार मादक पदार्थो की बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों का कहना है कि नशे का यह कारोबार एक संगठित गिरोह के ज़रिए चल रहा है और इसे खत्म करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय