जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम पडरिया के नरोत्तम गोड़ के कब्जे से 13 पाव देशी प्लेन शराब और 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ
गिरफ्तार आरोपित


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम पडरिया के नरोत्तम गोड़ के कब्जे से 13 पाव देशी प्लेन शराब और 05 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

नरोत्तम गोड़ उम्र 45 साल निवासी पड़रिया थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से बरामद शराब की कुल कीमत 2040 रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

थाना अकलतरा पुलिस ने आरोपित नरोत्तम गोड़ के खिलाफ अपराध क्रमांक 399/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, मो. मुबीन शेख, प्र.आर. शरीफुद्दीन, आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे और जितेश राजपूत का योगदान सराहनीय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी