Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 25 अगस्त (हि.स.)। गढवाल सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा, स्वास्थ्य व जिले के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली के राहत शिविर पॉलिटेक्निकल कुलसारी में प्रभावितों से मुलकात हालचाल जाने। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सांसद गढ़वाल बलूनी और स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली पहुंचकर राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में बनाये गए राहत आपदा शिविर में आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की, और उनकी पीड़ा सुनी, उन्होंने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद बलूनी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य तथा केंद्र सरकार आपदा प्रभावितों के साथ है। राज्य सरकार तो प्रभावितों को हर संभव मदद कर ही रही है। उनका प्रयास रहेगा कि केंद्र सरकार से भी आपदा प्रभावितों की विशेष सहायता मिल सके।
जिले के प्रभारी मंत्री डा. रावत ने प्रभावितों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि आपदा की इस दौर में सरकार उनके साथ है और प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावितों की पल-पल की जानकारी प्रशासन स्तर से ले रहे है। उनका का पूरा फोकस है कि लोगों को पूरी सहायता मिल सके।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी तथा प्रभारी मंत्री डा. रावत को राहत व बचाव कार्यों के साथ ही प्रभावितों को राहत शिविर में ठहराए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शिविर में रह रहे प्रभावितों को नियमित रूप से भोजन और रुकने की उचित व्यवस्था की गई है। राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 29, प्राथमिक विद्यालय चेपड़ां में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है। प्रभावित लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा भी मुहैया की जा रही है।
डीएम ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया गया है। जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी जाएगी। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत और पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलवा सफाई के साथ क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आकलन भी किया जा रहा है। इस दौरान विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शाह, पुलिए अधीक्षक सर्वेश पंवार, उपाधीक्षक अमित सैनी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल