Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 25 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में आफत की बरसात के चलते इस बार निजी व सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा 498 लोगों की बरसात में विभिन्न घटनाओं में जान गई है। जिला में नुकसान की बात करें तो अब तक करीब 391 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसमें सबसे अधिक करीब 200 करोड़ का नुकसान अकेले लोक निर्माण विभाग को ही हो चुका है। इसके अलावा आईपीएच विभाग को भी करोड़ों की क्षति हुई है।
वहीं लगातार पिछले दो दिनों से जारी बरसात से भी जिला के विभिन्न हिस्सों में भारी क्षति हुई है। जिला भर सहित जिला मुख्यालय धर्मशाला में निजी व सरकारी संपति को भी काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। धर्मशाला में 11 महत्वपूर्ण पेयजल योजनाएं बाधित होने से भरी बरसात में लोगों को पीने के पानी को परेशान होना पड़ रहा है। धर्मशाला के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार एक से दो-दो दिनों तक पानी की सप्लाई ही नहीं मिल पा रही है। इतना ही नहीं जोनल अस्पताल में भी पानी की समस्या से परेशानी हो रही है। इसके अलावा सड़कों पर भूस्खलन, डंगें गिरने व धंसने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं दर्जनों पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है। जिसमें सुधेड़ में धंसी भूमि, करमू मोड़, जोगीवाड़ा रोड़ व मैक्लोडगंज रोड़ में भी पेड़ गिरने का मामला सामने आया है।
उधर, एडीएम जिला कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि जिला में अब तक बरसात के दौरान 391 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। इसमें सबसे अधिक 200 करोड़ का नुकसान लोक निर्माण विभाग को आंका गया है। जिला के कुछ उपमंडलों में कुछ संपर्क मार्ग बाधित व बंद होने की सूचना है, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भरी बरसात में पानी की समस्या
धर्मशाला में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाएं लगातार आ रही बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। जल शक्ति विभाग धर्मशाला डिविजन की कुल 11 पेयजल योजनाएं पूरी तरह से बाधित हो गई हैं, जिसमें दो शहरी क्षेत्र धर्मशाला व जबकि नौ ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। इसमें शहर में गजेहू व भागसू-चरान योजना जबकि ग्रामीण में ईक्कू, सालिग, खनियारा, तगंरोटी, जदरांगल सहित आधा दर्जन के करीब अन्य योजनाएं पूरी तरह से बाधित हैं। अब तक धर्मशाला डिजिवन के तहत सवा तीन करोड़ से अधिक का नुक्सान हो चुका है, जबकि दो दिनों की रिपोर्ट लगातार बारिश से आंकलन ही नहीं हो पा रहा है। धर्मशाला डिविजन के अधीशाषी अभियंता ई. सुमित विमल कटोच ने बताया कि भारी बारिश से पेयजल योजनाएं बाधित हैं, जिन्हें दुरूस्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पानी की सप्लाई बाधित होने पर लोगों से सहयोग की अपील की है।
इसमें पहले से ही घेरा की गजेहू खड्ड की धर्मशाला टॉऊन की स्कीम पूरी तरह से बह चुकी है, जिसे अब नड्डी के साथ डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा चरान खड्ड व नड्डी की भटेहड़ पेयजल योजना भी लगातार बाधित हो रही है। भागसू-चरान खड्ड में आई भयंकर बाढ़ से पेयजल योजना प्रभावित हुई है, जबकि पाईपें भी बह गई है। इसके अलावा भटेहड़ योजना के विभिन्न स्थानों में लैंड स्लाईड होने से मुख्य पाईप लाईन बाधित हो रही है। जिसमें बस स्टैंड, मैक्लोडगंज बाईपास, कालापुल व धार में भी पेयजल पाईपें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिन्हें मुश्किल से ही दुरूस्त किया जा रहा है। इस बीच कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई में भी परेशानी हो रही है।
उधर, जल शक्ति विभाग धर्मशाला उपमंडल के एसडीओ पंकज चौधरी ने बताया कि पेयजल योजनाएं भी भारी बरसात से बाधित हो रही हैं, जबकि पाईप लाईनें भी टूट रही हैं, जिन्हें दुरूस्त किया जा रहा है।
बिजली बोर्ड को 43 लाख बहे
इसके अलावा बिजली बोर्ड धर्मशाला डिविजन के तहत 43 लाख का बरसात में नुक्सान हो चुका है। इसमें सात ट्रांसफर व सैंकड़ों पोल प्रभावित हुए हैं, जिनमें अधिकतर को दुरूस्त भी किया गया है, जबकि कुछेक अति अधिक क्षतिग्रस्त होने से बह गए हैं। इसमें ताजा हालातों की बात करें तो कई क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन व पेड़ गिरने से विद्युत पोल व तारें बाधित हो रही हैं, इससे कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। उधर, बिजली बोर्ड धर्मशाला के एक्सईएन ई. विकास ठाकुर ने बताया कि लगातार बारिश से नुक्सान हो रहा है, जिसे दुरूस्त किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया