डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग 28 अगस्त से
धर्मशाला, 25 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन डीएलएड के सत्र 2025-2027 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग 28 अगस्त से ए
डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग 28 अगस्त से


धर्मशाला, 25 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन डीएलएड के सत्र 2025-2027 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग 28 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग मैरिट के आधार पर शेष बची सीट आवंटन के लिये 28 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित करवाई जा रही है। कॉउंसलिंग प्रक्रिया हेतु मैरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड बेवसाइट www.hpbose.org पर प्रकाशित कर दी गई है।

बोर्ड सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि कॉउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध मैरिट सूची एवं दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथि पर बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला पहुंचे। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों (दसवीं व जमा दो), हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अरक्षित श्रेणी/उप श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक शपथ पत्रों की मूल प्रति व सत्यापित छायाप्रतियों के साथ बोर्ड वैबसाईट पर उपलब्ध बायो डाटा फॉर्म की प्रति को भरकर लाना होगी।

ईडब्ल्यूएस, ओबीसी तथा वार्ड ऑफ एक्ससर्विसमैन श्रेणी के अभ्यर्थियों को निर्धारित नमूने के अनुसार सक्षम अधिकारी से सत्यापित /जारी हलफनामा अथवा प्रमाण पत्र जमा करवाया जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242192 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया