जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के आलिम अंसारी बने जिलाध्यक्ष
हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की साेमवार काे सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली की अध्यक्षता में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के धनपुरा में संपन्न हुई। अध्यक्ष आजाद अली ने जिला अध्यक्ष हरिद्वार की जिम्मेदारी अलीम अंसारी को एवं अहसान
कार्यक्रम के दौरान


हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की साेमवार काे सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली की अध्यक्षता में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के धनपुरा में संपन्न हुई। अध्यक्ष आजाद अली ने जिला अध्यक्ष हरिद्वार की जिम्मेदारी अलीम अंसारी को एवं अहसान शाह को ब्लॉक अध्यक्ष बहदराबाद की जिम्मेदारी सौंपी।

आजाद अली ने आह्वान किया कि कोई भी समाज अपनी पहचान बनाए बिना, अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ सकता। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी किसी एक जाति धर्म की पार्टी नहीं है। जिस भी धर्म और जाति के व्यक्ति के साथ गलत होगा हमारी पार्टी उसके हक की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने दोनों पदाधिकारियो से उम्मीद जताई कि वह अपने पद की गरिमा के अनुसार क्षेत्र में सबको साथ लेकर काम करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा एवं राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि हम सब मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे तभी कामयाबी मिल सकती है।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकित कुमार, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला प्रभारी हरिद्वार संजू नारंग, कार्यालय प्रभारी पवन धीमान स िहत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला