Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने साेमवार काे शीशमबाड़ा परवल रोड स्थित कामिल द्वार, ग्यान आईस्टीन स्कूल के निकट लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर की गई। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता नौन्सी, सुपरवाइजर और पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध निर्माणों को हटाया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्राधिकरण क्षेत्र में जहां भी अवैध निर्माण या प्लॉटिंग की जाएगी, उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि भू-खरीद-फरोख्त से पूर्व एमडीडीए से स्वीकृति की पुष्टि अवश्य कर लें।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल