विदिशाः सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह, 653 में से 403 ने दौड़ पास की
विदिशा, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी अग्निवीर भर्ती रैली के चौथा दिन सोमवार को प्रदेश के राजगढ़ जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कुल 743 उम्मीदवारों में से 653 युवाओं ने उपस्थित
सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह


विदिशा, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी अग्निवीर भर्ती रैली के चौथा दिन सोमवार को प्रदेश के राजगढ़ जिले के युवाओं ने अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कुल 743 उम्मीदवारों में से 653 युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।

सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल जय शंकर सिंह ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का परिचय देते हुए दमखम दिखाया। इनमें से 403 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की। अब ये चयनित युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण, कागजी कार्यवाही तथा मेडिकल जांच की आगामी प्रक्रिया से गुजरेंगे।

भर्ती प्रक्रिया जिला प्रशासन विदिशा एवं सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के संयुक्त सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रही है। रैली के दौरान युवाओं में भारतीय सेना का हिस्सा बनने को लेकर अपार उत्साह और जोश देखा गया। भारतीय सेना में चयन पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर