Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- विधानसभा की रजत जयंती पर दो दिवसीय विशेष सत्र होगा आयोजित
देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में थराली क्षेत्र को भी धराली की तर्ज़ पर विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा की रजत जयंती के अवसर पर आगामी नवंबर माह में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक सुधार और स्थानीय स्तर पर सेवा वितरण को प्रभावी बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए।
मुख्यमंत्री ने थराली में हाल की आपदाओं से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने और पुनर्वास कार्यों को युद्धस्तर पर प्रारंभ करने पर जोर दिया। इसी क्रम में, जोशीमठ में भी राहत और पुनर्निर्माण के कार्यों को शीघ्रता से आरंभ करने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित परिवारों की पीड़ा को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
विधानसभा की रजत जयंती पर आगामी नवंबर माह में आयोजित सत्र में राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इन सभी निर्णयों पर तत्काल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनहित में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
एक ही छत के नीचे स्थापित किए जाएंगे कार्यालय: मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सुगमता के लिए कहा कि भविष्य में एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बीडीओ के कार्यालय एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से स्थापित किए जाएंगे, जिससे जनता को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच मिल सके। इसके साथ ही ग्राम सभा स्तर पर सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार अनिवार्य की जाएगी ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु,आर.मीनाक्षी सुंदरम,सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी अंशुमन,विशेष सचिव डॉ.पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार