यूके के आइल ऑफ वाइट में हेलिकॉप्टर क्रैश, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
लंदन, 25 अगस्त (हि.स.)। ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में सोमवार को एक फ्लाइंग लेसन के दौरान चार लोगों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एयर एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जा
यूके के आइल ऑफ वाइट में हेलिकॉप्टर क्रैश, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल


लंदन, 25 अगस्त (हि.स.)। ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में सोमवार को एक फ्लाइंग लेसन के दौरान चार लोगों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एयर एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थम्ब्रिया हेलीकॉप्टर ने पुष्टि की है कि उसके एक G-OCLV मॉडल के हेलिकॉप्टर का उड़ान प्रशिक्षण के दौरान यह हादसा हुआ।

हैम्पशायर और आइल ऑफ वाइट कांस्टेबुलरी ने बताया कि यह दुर्घटना वेंटनर के पास एक खेत में हुई। घटना के बाद एयर एंबुलेंस की टीम, जिसमें एक डॉक्टर और स्पेशलिस्ट पैरामेडिक शामिल थे। मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। अन्य तीन लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय