गुरुग्राम: नाके पर वाहनों की जांच कर रहे एसआई को मारी कार की टक्कर, आरोपी काबू
-कार की टक्कर से एसआई उछलकर पांच फुट दूर जा गिरे गुरुग्राम, 25 अगस्त (हि.स.)। नाका लगाकर जांच कर रही पुलिस को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सब-इंस्पेक्टर करीब पांच फीट उछलकर दूर जा गिरा। वारदात के बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर फरा
गुरुग्राम: नाके पर वाहनों की जांच कर रहे एसआई को मारी कार की टक्कर, आरोपी काबू


-कार की टक्कर से एसआई उछलकर पांच फुट दूर जा गिरे

गुरुग्राम, 25 अगस्त (हि.स.)। नाका लगाकर जांच कर रही पुलिस को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सब-इंस्पेक्टर करीब पांच फीट उछलकर दूर जा गिरा। वारदात के बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने भी पीछा करते हुए आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में काबू कर लिया। घायल सब-इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि डीएलएफ फेज-2 थाने के सब इंस्पेक्टर लखपत राय अपनी टीम के साथ एमजी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी उन्हें आती दिखाई दी जिसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने इशारा किया। सब-इंस्पेक्टर लखपत राय ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे जब वह भी मौके पर थे। गाड़ी चालक को रोकने के लिए जैसे ही टीम ने इशारा किया तो चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ा दिया। इस पर सभी पुलिसकर्मी पीछे हो गए, लेकिन आरोपी ने सीधे ही पुलिस नाके को और उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वह करीब 5 फीट दूर जा गिरे और बेरिकेड जमीन पर गिर गए, लेकिन आरोपी ने बेरिकेड के उपर से ही गाड़ी कुदा दी और गलत दिशा में गाड़ी घुमाकर गोल्फ कोर्स रोड की तरफ भागने लगा। उन्होंने बताया कि वह घायल अवस्था में ही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आरोपियों की गाड़ी का पीछा करने लगे और कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने किसी तरह से आरोपियों की गाड़ी को रुकवाया। उसमें मौजूद आरोपियों को साथी पुलिसकर्मियों की मदद से काबू किया। आरोपियों की पहचान बादली झज्जर निवासी सोनू, उसके साथी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी मंथन भारद्वाज, हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी तिलक, हिमांशु सेंगर व राजस्थान निवासी ईरफान के रूप में हुई। सब इंस्पेक्टर लखपत राय को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर की जांच के दौरान सामने आया कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने इन सभी आरोपियों को काबू कर लिया और उनके खिलाफ शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर