Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-रिमांड के दौरान सोने की ज्वेलरी के अलावा एक कार बरामद
गुरुग्राम, 25 अगस्त (हि.स.)। मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में लूट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों की रिमांड अवधि पूरा होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से 863.37 ग्राम सोने की ज्वेलरी व वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। आरोपी ब्रांच में ऑडिटर बनकर घुसे थे और गन प्वाईंट पर करीब 9 करोड़ का सोना व 8.56 लाख रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने गोल्ड लोन कंपनी के एरिया मैनेजर जयदीप की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
16 अगस्त की शाम को सेक्टर-5 थाना एरिया के शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में पांच युवक ऑडिटर बनकर आए थे। जिनमें से एक व्यक्ति सरदार की वेशभूषा में करीब 5.30 बजे अंदर आया और उसने खुद को ऑडिटर बताया। ऑडिटर बताने वाले युवक ने शाखा को बंद करने के लिए कहा। ऐसे में स्टाफ नकदी और सोने के पैकेट रखने के लिए सेफ रूम में जाने लगे तो तीन बदमाश उनके साथ अंदर चले गए। इसी दौरान बदमाशों ने गन की बट मारकर स्टाफ कर्मचारी श्रीकृष्ण व गिरेंद्र सिंधू को घायल कर दिया। वहीं, एक बदमाश ने सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युमन पटेल के सिर में बट मारकर घायल कर दिया। बदमाश शाखा में रखे 1250 पैकेटों में से 323 पैकेटों में रखे सोने के आभूषण लूटकर ले गए थे। जिसमें करीब 9 करोड़ का सोना व 8.56 लाख रुपए की नगदी थी। सेक्टर-5 थाना पुलिस ने गोल्ड लोन कंपनी के एरिया मैनेजर जयदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
इस मामले सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम ने तीन आरोपियों को धनकोट, गुरुग्राम से काबू कर लिया। जिनकी पहचान सोनीपत के सन्नी उर्फ सुनील (20 वर्ष), मोहन उर्फ मोना (22 वर्ष) व करनाल के राहुल उर्फ बहरा (21 वर्ष) के रूप में हुई। राहुल वर्तमान में सोनीपत के गोहाना में रह रहा है। पूछताछ में इन तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने सोनीपत निवासी आरोपी मनीष को भी गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी राहुल से वारदात में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी, आरोपी मनीष के कब्जे से 395.85 ग्राम, आरोपी सन्नी के कब्जे से 262.62 ग्राम व आरोपी मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर