Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 25 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला जिला के मशोबरा ब्लॉक स्थित सिपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने देवदार का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश अपनी हरी-भरी घाटियों, बर्फ से ढकी चोटियों और निर्मल नदियों के लिए विश्वविख्यात है, लेकिन हाल के वर्षों में राज्य ने भूस्खलन, बादल फटने और अचानक बाढ़ जैसी गंभीर प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदाएं हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने की जरूरत का अहसास कराती हैं। वनों की अंधाधुंध कटाई, जल स्रोतों का प्रदूषण और अनियोजित विकास पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण एक जीवन रक्षक पहल है, और यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके माध्यम से हम न केवल मिट्टी और जल का संरक्षण करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण भी सुनिश्चित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या अनीता गुप्ता के मार्गदर्शन में लगभग 120 पौधे लगाए। इस अभियान में वन विभाग के अधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य और स्थानीय लोग भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
इससे पहले राज्यपाल ने सिपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला