पेरिस में सीन नदी से चार शव बरामद, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
पेरिस, 25 अगस्त (हि.स.)। फ्रांस की पुलिस ने पेरिस के बाहरी इलाके में सीन नदी से चार पुरुषों के शव मिलने के बाद एक संदिग्ध को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। स्थानीय अभियोजन कार्यालय ने रविवार को इसकी पुष्टि की। जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को शव
पेरिस में सीन नदी से चार शव बरामद, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया


पेरिस, 25 अगस्त (हि.स.)। फ्रांस की पुलिस ने पेरिस के बाहरी इलाके में सीन नदी से चार पुरुषों के शव मिलने के बाद एक संदिग्ध को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है। स्थानीय अभियोजन कार्यालय ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को शव चोइजी-ले-रॉय क्षेत्र में मिले थे, जो समलैंगिक मुलाकातों के लिए जाना जाता है। यह क्षेत्र पेरिस के दक्षिण-पूर्वी उपनगरों में स्थित है।

अभियोजन कार्यालय के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति बेघर है और अक्सर उसी इलाके में देखा गया है जहां शव मिले थे। पीड़ितों में से दो बेघर थे और वे अल्जीरिया और ट्यूनीशिया के नागरिक थे। तीसरा पीड़ित 21 वर्षीय अल्जीरियाई युवक था जो पास में रहता था, जबकि चौथा एक 48 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक था।

संदिग्ध के वकील एंटोनी ओरी ने कहा कि कानूनी कारणों से उनके मुवक्किल का नाम उजागर नहीं किया जा सकता। उसे पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था और 24 अगस्त को हत्या के संदेह में न्यायाधीश के सामने पेश किया गया।

अभियोजन पक्ष ने आरोपित पर आरोप तय करने और उसे सुरक्षा हिरासत में रखने की सिफारिश की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय