वुड कोटिंग्स पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण एफआरआई में शुरू
देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के वनोपज प्रभाग के वुड वर्किंग एवं फिनिशिंग अनुभाग की ओर से 25 से 29 अगस्त 2025 तक वुड कोटिंग्स पर पांच दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1
कार्यशाला में जानकारी देते अतिथि।


देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के वनोपज प्रभाग के वुड वर्किंग एवं फिनिशिंग अनुभाग की ओर से 25 से 29 अगस्त 2025 तक वुड कोटिंग्स पर पांच दिवसीय अल्पकालिक प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 19 प्रतिभागी विभिन्न शैक्षणिक एवं औद्योगिक पृष्ठभूमि से भाग ले रहे हैं। इनमें नौ प्रतिभागी दिलीप इंडस्ट्रीज प्रा. लि., जयपुर से तीन प्रतिभागी शुभ हैंडीक्राफ्ट्स प्रा. लि., जयपुर से, दो प्रतिभागी दिलीप क्राफ्ट्स प्रा. लि., जयपुर तथा दो पियरो, अहमदाबाद (गुजरात) से और एक-एक प्रतिभागी सीएल गुप्ता, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), तिलक ट्रेडर्स एंड एक्सपोर्टर्स प्रा. लि., त्रिवेन्द्रम (केरल) तथा डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी (सोलन, हिमाचल प्रदेश) से सम्मिलित हो रहे हैं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य हितधारकों के लिए तैयार किया गया है, जो लकड़ी के सब्सट्रेट पर कोटिंग्स से संबंधित कार्य करते हैं। इसमें वुड कोटिंग्स के मूलभूत सिद्धांतों का व्यापक परिचय दिया जाएगा, जिसमें कोटिंग्स के प्रकार, गुण, सतह की तैयारी, अनुप्रयोग एवं परीक्षण विधियाँ शामिल हैं। साथ ही, पर्यावरणीय पहलुओं, उन्नत एवं पर्यावरण-हित में कोटिंग तकनीकों, समस्या निवारण, सुरक्षा उपायों आदि पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर कोटिंग्स के अनुप्रयोग एवं परीक्षण प्रक्रियाओं पर व्यवहारिक अभ्यास भी शामिल होगा। इन सभी सत्रों का उद्देश्य प्रतिभागियों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाना है ताकि वे वुड कोटिंग्स का प्रभावी चयन एवं अनुप्रयोग कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल