बद्दी में फैक्टरियों के प्रदूषण पर राेक लगाने की मांग
सोलन, 25 अगस्त (हि.स.)। जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की जल वायु में प्रदूषण की मात्रा केमिकल फैक्टरियों के कारण बढ़ती जा रही है । यहां तक की बहुत सी फैक्टरियों को नियम व कानून को ताक पर रखकर स्वीकृति प्रदान की गई है । इससे प्रदेश सरकार की कार्यप्रणा
प्रदूषण


सोलन, 25 अगस्त (हि.स.)। जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की जल वायु में प्रदूषण की मात्रा केमिकल फैक्टरियों के कारण बढ़ती जा रही है । यहां तक की बहुत सी फैक्टरियों को नियम व कानून को ताक पर रखकर स्वीकृति प्रदान की गई है । इससे प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ।

इस बात का खुलासा करते हुए जनहित याचिका कर्ता परमिंदर कुमार भट्टी ने जनहित याचिका अधिवक्ता केतन शर्मा के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में सोमवार को सोलन में किया ।

उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से एक निजी कम्पनी जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा 15 लाख लीटर जमीनी जल का दोहन किया जा रहा है । साथ ही केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने से जमीन में प्रदूषित जल मिलने के कारण बीमारियां उतपन्न हो रही हैं । इसकी जांच के लिए सोलन के उपायुक्त को लिखित शिकायत दी गई थी । जिसकी जांच जारी बताई गई है । भू राजस्व अधिनियम 118 के उलंघन की बात करते हुए कहा गया कि उक्त कंपनी को मात्र 11 दिन में ही प्रदेश सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई, जिसके लिए एक आम तौर पर 3 से 4 महीने का समय लगता है । खतरनाक केमिकल वाली फैक्टरियों के लिए नियम अनुसार रिहायशी इलाके व कृषि वाली भूमि से करीब एक किलोमीटर दूर बनाने का प्रावधान है । लेकिन वहीं यह फैक्ट्री रिहायशी क्षेत्र के समीप स्थित है । इससे निकले वाली जहरीली गैसों के कारण स्थानीय लोगों में गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है । जनहित याचिका कर्ता ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तुरन्त प्रभावी कदम उठाते हुए उचित कारवाई अमल में लाएं और जनता के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणामों से बचाव हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा