धमतरी : सार्वजनिक जगहों पर कचरा नहीं फेंकने की चेतावनी
धमतरी, 25 अगस्त (हि.स.)। शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हर रोज इंजीनियरों द्वारा सुबह निरीक्षण किया जा रहा है। वार्डों में पहुंचकर साफ-सफाई की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग रखने कह रहे ह
निगम के अधिकारी-कर्मचारी निरीक्षण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए।


धमतरी, 25 अगस्त (हि.स.)। शहर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हर रोज इंजीनियरों द्वारा सुबह निरीक्षण किया जा रहा है।

वार्डों में पहुंचकर साफ-सफाई की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग रखने कह रहे हैं। घरों से निकल रहे कचरा को समय पर निगम वाहन में देने तथा सड़क व नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा नहीं फैलाने जागरूक कर रहे हैं। वहीं नाली व सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कई लोगों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

नगर निगम के उप अभियंता लोमश देवांगन, कमलेश ठाकुर, नमिता नागवंशी, श्यामू सोना, जिनेन्द्र मारकंडे एवं आतिश मिश्रा की टीम 25 अगस्त को गोकुलपुर-रूद्री रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर घरेलू कचरा फेंका जा रहा था। वहीं विंध्यवासिनी मंदिर के पास सीएनडी वेस्ट लापरवाहीपूर्वक रख दिया गया था, जिससे न केवल आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा था, बल्कि आमजनों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस पर नगर निगम की टीम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इन लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। नगर निगम प्रशासन ने इन लोगों को स्पष्ट चेतावनी दिया है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

यदि हर व्यक्ति गीला और सूखा कचरा अलग रखने की आदत अपनाए और स्वच्छता नियमों का पालन करें, तो न केवल शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन में भी बड़ी मदद मिलेगी। साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर समय-समय पर कार्रवाई जारी रहेगी। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंके और निर्माण कार्य से निकलने वाले मलबे का उचित निस्तारण करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा