इंदौरः संभागायुक्त ने स्थानीय निकायों में लंबित अंकेक्षण आपत्तियों की समीक्षा की
इंदौर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को संभाग अंतर्गत विभिन्न जिलों में पदस्थ सहायक संचालकों एवं संभागीय संयुक्त संचालक के साथ स्थानीय निकायों के वित्तीय अंकेक्षण संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने ब
इंदौरः संभागायुक्त ने स्थानीय निकायों में लंबित अंकेक्षण आपत्तियों की समीक्षा की


इंदौर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को संभाग अंतर्गत विभिन्न जिलों में पदस्थ सहायक संचालकों एवं संभागीय संयुक्त संचालक के साथ स्थानीय निकायों के वित्तीय अंकेक्षण संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने बैठक में लंबित अंकेक्षण आपत्तियों, स्थानीय निकायों के अंकेक्षण कार्य की प्रगति, अंकेक्षण के दौरान स्थानीय निकायो द्वारा रिकॉर्डस उपलब्ध नहीं कराया जाना, अंकेक्षण आपत्तियों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाना एवं शासकीय राजस्व अंकेक्षण शुल्क की राशि को नहीं जमा किये जाने वाले प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्थानीय निकायों में गबन जैसी अतिगंभीर वित्तीय अनियमितता पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए।

संभागायुक्त सिंह ने स्थानीय निकायों जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद, विकास प्राधिकरण एवं कृषि उपज मंडी समितियों को जिलेवार वित्तीय अनियमितता अंरक्षण आपत्तियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संभागीय संयुक्त संचालक आर.के. सोनी को दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ऐसी अनियमितताएं कलेक्टर्स के भी संज्ञान में भी लायी जाए। संभागीय स्तर पर ऐसे अनिराकृत एवं गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के प्रकरण प्रकाश में लाकर प्रशासनिक स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए भी प्रस्तुत किये जायें।

बैठक के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक आर.के. सोनी ने विगत वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों व उपलब्धियों तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सहायक संचालक निशांत सिम्हा, रचना पंड्या,तृप्ति दीक्षित, ऋषिकेश वैद्य और दयाराम डाबर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर