Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को 56वीं आईआईटी काउंसिल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में देश के प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी 25 वर्षों के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार करने पर चर्चा हुई।
प्रधान ने कहा कि आईआईटी देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था के नगीने हैं और इन्हें अधिक समावेशी, अनुसंधान-प्रधान तथा 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुत किए गए रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप, आईआईटी भारत को 2047 तक वैज्ञानिक, तकनीकी और सामाजिक प्रगति की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आईआईटी 'समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को साकार करने में केंद्रीय भूमिका निभाएंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार