Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह एवं स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से आरम्भ होकर पटेल चेस्ट पर समाप्त हुई।
स्वच्छता रैली के आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जो दिल्ली को कूड़े से आजाद बनाने की एक मुहिम आरम्भ की थी वो आज एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाना है कि नगर निगम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ है।
महापौर ने जनता से अपील की कि दिल्ली को साफ रखने की मुहिम में वह अपना योगदान दें, स्वच्छ आदतों को अपनाएं, कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें, कूड़ा अलग करके डालें। उन्होंने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ बनाने के इस अभियान में जनता का सहयोग अपेक्षित है।
नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के रूप में निगम ने राष्ट्रीय सेवा का संकल्प किया है। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान आरम्भ किया था जिसे आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 से 31 अगस्त तक दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान चलाया है।
सत्या शर्मा ने कहा कि निगम बखूबी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और जब दिल्ली को स्वच्छ बनाने की मुहिम में जनता का सहयोग मिलेगा तो स्वच्छता का यह सफर और अच्छा होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि दिल्ली को स्वच्छ रखना सब की जिम्मेदारी है और सभी इसे स्वच्छ बनाए रखें।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम की जो मुहिम चलाई है उसमें सब अपना योगदान देते हुए एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से बचेंगे।
इस स्वच्छता रैली में सिविल लाइंस क्षेत्र के अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर, स्थानीय पार्षद रेखा,सिविल लाइंस क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही,दिल्ली नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी,स्थानीय नागरिक एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी सम्मिलित रहे। इस अवसर पर रैली में सम्मिलित सभी व्यक्तियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी