डूसू चुनाव को लेकर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली ‘क्लीन कैम्पेन, ग्रीन कैम्पेन रैली’
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय ने सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय के सहयोग से ‘क्लीन कैम्पेन, ग्रीन कैम्पेन रैली’ का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुना
एनएसएस के स्वयंसेवक रैली में भाग लेते हुए


नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय ने सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्वविद्यालय के सहयोग से ‘क्लीन कैम्पेन, ग्रीन कैम्पेन रैली’ का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के दौरान नैतिक, पर्यावरण-अनुकूल और शांतिपूर्ण प्रचार प्रथाओं के प्रति छात्रों को जागरूक करना है।

रैली में दिल्ली विश्वविद्यालय एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छ और हरित चुनावों का समर्थन करने वाले नारे और संदेशों वाली तख्तियां लेकर रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई और रामजस कॉलेज व दौलत राम कॉलेज से होते हुए कला संकाय में समाप्त हुई।

रैली के माध्यम से विश्वविद्यालय समुदाय में नैतिक, पर्यावरण-अनुकूल और स्वच्छ प्रचार प्रथाओं के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई गई।

इस अवसर पर डीयू प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल जिम्मेदार नागरिकता, पर्यावरणीय स्थिरता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अखंडता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

रैली में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार सिंह, डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. सौरभ, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेंद्र बिश्नोई और अन्य कई समिति सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी