Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों से मरीजों को अनावश्यक रूप से संदर्भित न करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय कार्य में 90 प्रतिशत भूमिका सोच और आत्मविश्वास की होती है व केवल 10 प्रतिशत विपरीत परिस्थितियाँ बाधा बनती हैं। डीएम ने चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हल्द्वानी या अन्य बड़े चिकित्सालय के चिकित्सकों से यहाँ के चिकित्सक भी किसी भी तरह कम नहीं हैं। दोनों ने समान रूप से अध्ययन किया है। अंतर केवल संदर्भित करने और इलाज करने का रह जाता है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचसी पंत, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीके टम्टा, महिला खंड की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल तथा चिकित्सक डॉ.अनिरुद्ध गंगोला से चिकित्सालय की स्थिति और व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जो भी मशीनें खराब हैं, उन्हें वार्षिक अनुबंध के माध्यम से ठीक कराएँ और जिन नई मशीनों की आवश्यकता हो उनकी माँग भेजें। उन्होंने चिकित्सकों से संवाद शैली सुधारने की सलाह देते हुए कहा कि संवाद बेहतर होगा तो कई समस्याएँ स्वतः समाप्त हो जाएंगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला व पुरुष खंड में ओपीडी, वरिष्ठ नागरिक कक्ष, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, हड्डी वार्ड, आईसीयू, ऑक्सीजन पंप, शिशु वार्ड, दग्ध वार्ड, सामान्य वार्ड, एनबीएसयू तथा प्रसूति कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन हेतु प्रस्ताव सीटीएस से अनुमोदन के लिए भेजने और छत से पानी टपकने की समस्या दूर करने को तत्काल कागजी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में यह तथ्य भी सामने आया कि ऑपरेशन थियेटर के तकनीशियन उपलब्ध नहीं है और एक्स-रे मशीन सहित कुछ उपकरणों के स्कैनर खराब हैं। जिलाधिकारी ने इन पर भी प्रस्ताव भेजने को कहा। महिला खंड में जानकारी दी गई कि यहाँ अधिकतर प्रसव सामान्य होते हैं। प्रमुख द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि जिन प्रसव मामलों को संदर्भित करना पड़ता है, उनमें अधूरे गर्भ, वेंटीलेटर की कमी तथा कर्मचारियों की कमी प्रमुख कारण हैं।
चिकित्सालय में शल्यक्रिया के लिये स्थान व कर्मचारियों की कमी और शिशु रोग विशेषज्ञ, अस्थि शल्य चिकित्सक और आपातकालीन चिकित्सक सहित कुछ अन्य पदों की कमी भी सामने आयी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवाजिश खलीक भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी