Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर विधानसभा के सभापुर क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों और गलियों के निर्माण का शुभारंभ किया।
मंत्री कपिल मिश्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करावल नगर का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। आज सभापुर क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और गलियों के निर्माण का शुभारंभ किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि करावल नगर की हर गली और हर मोहल्ला विकास की रफ्तार से जुड़े और करावल नगर के लोगों का जीवन बेहतर और सुविधाजनक बने।
उन्होंने कहा कि अभी सरकार आए महज 6 महीने ही हुए हैं, लेकिन करावल नगर की तस्वीर बदलना शुरू हो गई है। उन्होंने जनता से वादा किया कि इस साल के अंत तक करावल नगर क्षेत्र में आने वाले सभी 11 गांवों में से एक भी गांव ऐसा नहीं बचेगा जहां गलियों का पक्कीकरण और नाला निर्माण न हुआ हो।
करावल नगर क्षेत्र में 100 करोड़ की बहुप्रतीक्षित सीवर लाइन प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि आगामी 7 सितंबर को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सोनिया विहार ए ब्लाक से ई ब्लाक तक सीवर लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं 3 महीने में बाकी बचे क्षेत्र में भी सीवर लाइन पड़ना शुरू हो जाएगा। पुस्ता के डबल होने की प्रक्रिया में भी दिल्ली सरकार तेजी से आगे बढ़ चुकी हैं।
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विन ‘हर भारतीय स्वस्थ रहे, रोग मुक्त रहे’ के तहत विधानसभा क्षेत्र में इस साल के अंत तक 11 आरोग्य मंदिर खुलने जा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में सीसीटीवी और लाइट लगने के प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिसमें यमुना नदी में क्रूज चलाये जाने की योजना है, वो भी जल्द धरातल पर उतरने जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव