Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा लोक निर्माण का कार्य प्रस्तावित है, लेकिन इसका कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। 10 अगस्त 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक प्रवास के दौरान मां नर्मदा लोक बनाए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि साधु संतों से विमर्श के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। दो वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन आज तक मां नर्मदा लोक बनाए जाने का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इससे यहां के साधू-संतों में रोष हैं।
चार एकड़ भूमि चिन्हित
अमरकंटक में मां नर्मदा लोक बनाने की कार्रवाई भूमि चिन्हित करने तक सीमित होकर रह गई है। मां नर्मदा मंदिर से रामघाट परिसर तक इसका निर्माण होना है। इसके लिए लगभग चार एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। पर्यटन विभाग के अमरकंटक में पदस्थ उपयंत्री सोमपाल सिंह ने बताया कि मां नर्मदा लोक निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का कार्य प्रचलन में है। इस पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीपीआर का कार्य पूर्ण होने के पश्चात कार्य एजेंसी तय करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
मां नर्मदा लोक बनने से अमरकंटक को मिलेगी विश्व स्तर पर पहचान
मां नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी वंदे महाराज ने कहा कि मां नर्मदा लोक बनने से अमरकंटक को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी। अभी श्रद्धालु पूजा करके चले जाते हैं। मां नर्मदा लोक का निर्माण होने से मां नर्मदा से संबंधित जानकारी और चित्र तथा सजीव चित्रण के साथ ही पूजन पंडाल, भंडारा कक्ष, सत्संग कक्षा का निर्माण होगा, जहां आने वाले श्रद्धालु अपना समय बिताएंगे। पर्यटक और श्रद्धालुओं के अमरकंटक में रुकने से यहां का व्यापार और रोजगार दोनों ही बढ़ेंगे। जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण हो जाने से वहां पर्यटकों की संया बढ़ी है। इस तरह अमरकंटक में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
अमरकंटक में कहा गया शब्द प्रतिज्ञा- साधु संतों का मत
मां नर्मदा लोक बनाए जाने को लेकर के स्थानीय साधु संतों ने कहा कि अमरकंटक में कहा गया हर शब्द प्रतिज्ञा है और पूर्व मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी जिसके लिए वर्तमान भाजपा सरकार को जल्द से जल्द इस पर कार्य प्रारंभ करना चाहिए। अमरकंटक को भव्य और दिव्य बनाए जाने के लिए तथा यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत इसका निर्माण कार्य बेहद आवश्यक है।
सरकार पूरा करे अपना वादा
अमरकंटक के मार्कण्डेय आश्रम के अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद महाराज ने कहा कि सरकार ने अमरकंटक के लोगों से जो वायदा किया है उसे जल्द से जल्द पूरा करें। मां नर्मदा लोक निर्माण हो जाने से क्षेत्र को लाभ होगा और यहां पर्यटन श्रद्धा तथा रोजगार सभी में वृद्धि होगी।
अमरकंटक लोग से पर्यटक और श्रद्धालु को मिलेगा फायदा
शांति कुटी अमरकंटक के स्वामी राम भूषण दास जी महाराज का कहना है कि अमरकंटक में मां नर्मदा लोक निर्माण से मां नर्मदा की स्वच्छता और पवित्रता बढ़ेगी। साथ ही वर्तमान में हो रहीं गंदगी भी दूर होगी। घाटों में स्वच्छता के पर्याप्त व्यवस्था होने से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों सूकून देगा इससे नई पहचान बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला