Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तर प्रदेश, 25 अगस्त,जौनपुर (हि.स.)।
नगर कोतवाली थानान्तर्गत मछली शहर पड़ाव के पास एक खम्भें में करेंट की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गयी। दो लोग नाले में बह गये । मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन नाले में जेसीबी से लोगों को खोजने का प्रयास कराया जा रहा है । जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि जिले में अधिक वर्षा होने के कारण नाले में पानी आया। खम्भें में करेंट आने दो बच्चे नाले में बह गये । उनके बचाव में आटो चालक की मौत हो गयी है। इस घटना के जांच सीआरो व एसपी सीटी की अध्यक्षता में होगी। चार सदस्यीय टीम बनाई गई है । जिलाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र