Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायसेन, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जयपुर-जबलपुर हाईवे पर उदयपुरा के पास ग्राम सिलारी में सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, कार में शामिल लोग इंदौर से नरसिंहपुर एक अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे, वापस जाते समय नेशनल हाईवे 45 पर सोमवार शाम करीब 5 बजे गाय को बचाने के कारण यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार होने के कारण पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग उसमें फंस गए। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
बरेली एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि मृतकों में रवि गढ़वाल (30) सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी गढ़वाल और सुमित गढ़वाल को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है। कार पुलिया से टकराई थी। दो लोगों की मौत हुई थी दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर