Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोकराझार (असम), 25 अगस्त (हि.स.)। आगामी बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनावों के मद्देनजर आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने असम प्रदेश भाजपा के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के लिए तीन मुख्य एजेंडे बताए- शांति और सद्भाव बनाए रखना, सभी समुदायों के लिए समान विकास सुनिश्चित करना तथा सरकारी योजनाओं और भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की गारंटी देना।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा आज कोकराझार ज़िले के सालाकाटी परिषद निर्वाचन क्षेत्र के कालिपुखरी में भाजपा की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल होते हुए भाजपा की जीत का भरोसा जताया।
डॉ. सरमा ने सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि बीटीआर में कठिन परिश्रम से हासिल हुई शांति को सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही समावेशी विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए अवसर पैदा किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकारी योजनाओं के वितरण में ग्राम परिषद विकास समिति (वीसीडीसी) प्रणाली को समाप्त किया जाएगा और लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि ओरुनोदोई और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) जैसी प्रमुख योजनाएं क्षेत्र के प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचेंगी।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में डॉ. सरमा ने कहा कि भाजपा 28 अगस्त तक यह तय कर लेगी कि वह बीटीसी चुनावों में कितनी सीटों पर लड़ेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनाव आचार संहिता एक-दो दिन में लागू हो सकती है और पार्टी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के 48 घंटे के भीतर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
मुख्यमंत्री के साथ असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा