Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 25 अगस्त (हि.स.)। नेपाल की प्रतिनिधि सभा की डिप्टी स्पीकर इंदिरा राना मगर से संबंधित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की गतिविधियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीआईबी) ने जांच शुरू कर दी है।सीआईबी के प्रमुख एआईजी कुबेर ख़ापुंग के मुताबिक इंदिरा राना के एनजीओ की गतिविधियों की जांच की जा रही है। अनाथ बच्चों के लिए काम करने वाले इंदिरा राना के एनजीओ पर आरोप है कि उसने नियमों के खिलाफ जा कर बच्चों को विदेश भेजा। यह मामला करीब पांच वर्ष पहले का है जब इंदिरा राना के एनजीओ ने बच्चों के लिए सरकारी संस्था बाल संगठन से कई बच्चों के पालन पोषण के लिए कानूनी रूप से कस्टडी लिया था और अब उनका नेपाल में कोई अता पता नहीं है। उनपर आरोप है कि उन्होंने इन बच्चों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेज दिया।इससे पहले डिप्टी स्पीकर इंदिरा राना पर अपने लेटरपैड का दुरुपयोग कर दर्जनों लोगों को अमेरिका का वीजा दिलाने की सिफारिश करने का आरोप लगा था। इस आरोप के बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था, लेकिन महाभियोग प्रस्ताव पारित कराने के लिए आवश्यक दो तिहाई संख्या नहीं होने के कारण यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका।उनके खिलाफ लगातार दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी थी। इस बार भी सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों और अन्य छोटे दलों के सांसदों का हस्ताक्षर करवाया जा रहा था, लेकिन दलों में सहमति न बन पाने के कारण सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास