उज्जैनः उन्हेल रोड पर सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
उज्जैन, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उन्हेल रोड स्थित ग्राम रामगढ़ के समीप पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार एक महिला घायल हो गई। पु
हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)


उज्जैन, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उन्हेल रोड स्थित ग्राम रामगढ़ के समीप पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मौके से कार को जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर उज्जैन से उन्हेल की ओर जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी-13 झेडबी-3952 के चालक ने सामने से आ रहे इकबाल पिता चांद खां 47 वर्ष निवासी ग्राम खलाना की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही इकबाल उछलकर सडक़ पर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक घबरा गया और उसने कार की गति तेज कर दी। इसी हड़बड़ी में उसने भाटपचलाना से बाइक पर सवार होकर उज्जैन आ रहे दिनेश सिंह और उसकी बहन सीमाबाई को भी टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर कार छोडक़र भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों एवं मृतक का शव चरक अस्पताल पहुंचवाया। कार नंबर के आधार पर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल