Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने वाहन चालकों को बहुत बड़ी राहत दी है। जिसमें जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सहार खड्ड पर क्षतिग्रस्त हुए एक पुल के साथ दूसरे पुल की जांच करने के बाद हाईवे अथॉरिटी ने वाहनों को चलने की अनुमति दे दी है। वाहन चालकों ने राहत की सांस ली हैं जोकि पिछले 24 घंटे से फंसे हुए थे। करीब चार बजे से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से आवाजाही शुरू हो गई है।
बीते रविवार को हुई भारी बारिश के चलते जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सहार खड्ड पर बना एक पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जबकि साथ लगते दूसरे पुल को भी क्षति पहुंचने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दोनों पुलों को बंद कर दिया था। और जम्मू कश्मीर का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क कट गया था। जिससे पिछले 24 घंटे से जम्मू कश्मीर को पंजाब से जोड़ने वाले एकमात्र मुख्य नेशनल हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गए थे। हालांकि कठुआ जिला प्रशासन ने हल्के यातायात वो भी स्थानीय वैकल्पिक मार्ग की जानकारी रखने वालों को कालीबड़ी से वाया नगरी से पल्ली मोड़ डायवर्ट किया था, जिससे हाईवे पर पिछले कल से भारी वाहन रुके हुए थे। जिससे जम्मू कश्मीर की लाइफलाइन हाईवे पूरी तरह से ठप पड़ी थी। जिसके बाद सोमवार को जलस्तर कम होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर पहुंचे और पुल की जांच करने के बाद एक पुल से दोतरफा आवाजाही शुरू कर दी गई। फिलहाल वाहन चालकों को बहुत बड़ी राहत मिली है जो पिछले 24 घंटे से, खासकर ट्रक चालक जो पिछले 24 घंटे से खड़े थे और परेशान हो रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया