भाजन गायक ललित शर्मा के भजन का डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने किया विमोचित
मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। मंडी के प्रख्यात भजन गायक ललित शर्मा का नया भजन गजानन आ जाओ दरबार रिलीज हो गया है। इसका विधिवत विमोचन मंडी मध्य जोन की पुलिस उपमहानिदेशक सौम्या सांबशिवन ने किया। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व व 27 अगस्त से शुरू हो रहे दस दिवसीय ग
गजानन आ जाओ दरबार भजन को रिलीज करते हुए डीआईजी सौम्या सांवशिवन


मंडी, 25 अगस्त (हि.स.)। मंडी के प्रख्यात भजन गायक ललित शर्मा का नया भजन गजानन आ जाओ दरबार रिलीज हो गया है। इसका विधिवत विमोचन मंडी मध्य जोन की पुलिस उपमहानिदेशक सौम्या सांबशिवन ने किया। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व व 27 अगस्त से शुरू हो रहे दस दिवसीय गणेश उत्सवों की तैयारियों के दृष्टिगत इस भजन को तैयार करके रिलीज किया गया है।

गायक ललित शर्मा ने बताया कि इस भजन का मुख्य उद्देश्य भक्तों को गणेश चतुर्थी और महोत्सव के लिए आमंत्रित करना व लोगों में गणपति बप्पा के प्रति भावना का संचार करना है। भजन में मुख्य गायक ललित शर्मा व शर्मा ब्रदर्स हैं जबकि इसके बोल राकेश शर्मा ने लिखे हैं। भजन की विडियो संरचना कपिल ब्रदर्स ने की है। यह भजन अब यू ट्यूब चैनल ,हम हिमाचली हैं, पर उपलब्ध है।

पुलिस उपमहानिदेशक सौम्या सांबशिवन ने इसे अति सुंदर रचना करार देते हुए ललित शर्मा व उनके सहयोगियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं तथा इस क्रम को आगे भी जारी रखने का आह्वान किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा