Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 25 अगस्त (हि.स.)। बेस्ट प्रशासन की अनुबंधित बस फिर दुर्घटना का शिकार हुई है। सोमवार को करी रोड ब्रिज के पास बस क्रमांक 32 डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना से बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ।
बेस्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बस नंबर 32 सांताक्रूज़ डिपो से प्रबोधनकार ठाकरे उद्यान शिवड़ी आ रही थी। बस चालक भूलकर गलत रूट पर चला गया। बस लोअर परेल रोड से करी रोड से शिवड़ी की ओर जा रही थी। चालक ने वनविघ्न टॉवर के सामने सड़क के डिवाइडर पर लगी लोहे की जाली नहीं देखी और बस का अगला हिस्सा टकरा गया। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस को खाली करा लिया गया और उसे टो करके सांताक्रूज़ डिपो ले जाया गया।
दुर्घटनाग्रस्त बस सांताक्रूज डिपो की मातोश्री कंपनी की अनुबंधित बस है। बीते दिनों 20 अगस्त को अनुबंधित बस के चालक ने वडाला में पैदल जा रही एक महिला व उसके आठ वर्षीय बेटे को टक्कर मार दी थी। इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई थी। इससे पहले भी अनुबंधित बसों के एक्सीडेंट के कई मामले सामने आ चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार