Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के छात्र कृत वर्मा ने रविवार को फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका सोमवार को पोस्टकमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप पुलिस जांच में जुट गई हैं,वहीं नवोदय विद्यालय समिति भोपाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए नवोदय विद्यालय के दो प्रार्चायों की टीम बनाकर अमरकंटक नवोदय विद्यालय भेजा हैं जो अपनी जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी अनुसार कक्षा 9वीं के छात्र कृत वर्मा पिता रामअवतार वर्मा निवासी ग्राम वेंकटनगर अनूपपुर ने रविवार को फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रावास में रह रहे साथियों ने कृत को फांसी पर लटकता देख तत्काल अधीक्षक और शिक्षकों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने छात्र को नीचे उतारकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमरकंटक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कृत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
वही परिजनों का कहना है कि घटना की वजह उन्हें समझ में नहीं आ रही है। मृतक के पिता रामअवतार वर्मा और बड़े पिता बलराम वर्मा ने बताया कि कृत पढ़ाई में होनहार था और दसवीं के बाद बाहर पढ़ने की इच्छा रखता था। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र भोजन की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्ट था, लेकिन उसने कभी मानसिक तनाव की बात नहीं बताई।
नवोदय स्कूल के प्रभारी वार्डन नरेश कुमार पटेल ने बताया कि नवोदय स्कूल के डेली रूटीन के तहत शाम 5:30 बजे बच्चों की गिनती होती है। स्कूल में जितने भी एंट्री रजिस्टर्ड हैं, उन सभी रजिस्टर में उसके आने की कोई भी सूचना नहीं लिखी है। मुझे भी कृत वर्मा ने नहीं बताया कि मैं हॉस्टल में आ गया हूं। जब कुछ बच्चे अंदर गए, तब देखा कि कृत वर्मा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, तभी हमें सूचना मिली।
विधायक ने की मुलाकात, जताई नाराजगी
घटना की जानकारी मिलने पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि कृत के दादा से मेरी बात हुई है। वह बहुत ही प्रसन्न मन से जवाहरलाल नवोदय स्कूल आया था। विधायक का आरोप था कि मध्य प्रदेश में पूरा शासन-प्रशासन फेल हो चुका है। सारे अधिकारी-कर्मचारी भाजपा की सेवा में लगे रहते हैं, जहां 500 विद्यार्थी पढ़ रहे हों, वहां बच्चों की सुरक्षा में चूक गंभीर सवाल है?। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था और छात्रावासों की स्थिति चिंताजनक है। छात्र मानसिक तनाव में हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। इस मामले को मैं शासन के समक्ष उठाऊंगा। इस दौरान विधायक ने घटना स्थल छात्रावास का भी निरीक्षण कर परिस्थितियों का जायजा लिया।
जांच में जुटी समिति
नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पाली (उमरिया) और जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई (सूरजपुर, छत्तीसगढ़) के प्राचार्यों की संयुक्त टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। टीम ने विद्यालय पहुंचकर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना ने बढ़ाई दहशत
घटना के बाद विद्यालय परिसर और छात्रावास में भय का माहौल है। सहपाठी छात्र सहमे हुए हैं और विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें मानसिक परामर्श दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला